Haryana Election: Congress में टिकट पर घमासान, टिकट बंटवारे से कई कार्यकर्ता नाराज | वनइंडिया हिंदी

2024-09-09 46

कांग्रेस (Congress )ने हरियाणा चुनाव (Haryana Election) को लेकर अपनी एक सूची जारी कर दी है...जिसके बाद कुछ जगहों पर टिकट बंटवारे पर कांग्रेस में घमासान मच गया है. हजारों कार्यकर्ता कांग्रेस के टिकट बंटवारे (Ticket splitting)से नाराज चल रहे हैं. कहीं लोकल के बदले बाहरी को टिकट देने का आरोप लगा रहे हैं, तो कहीं कांग्रेस प्रत्याशी (congress Candidate ) पर भ्रष्टाचार का कार्यकर्ता आरोप लगा रहै हैं...और इस बाबत करीब दो हजार कार्यकर्ताओं ने दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में प्रदर्शन किया.

#haryanaelection #farmerprotest #rahulgandhi
~PR.338~ED.107~HT.334~

Videos similaires